ईश्‍वर की श्‍ारण में हैं सुकून - फारूक अब्‍बास

फारूक अब्‍बास। आज की भागदौड भरी जिन्‍दगी में हर कोई परेशान हैं। लोगों के पास खाना खानें का समय नही हैं। लोग रात में भी काम करते हैं। लोगों को सुकून नही हैं। उनके पास समय नही हैं। लेकिन अाज ही कि इस दुनियॉ में कुछ लोग ऐसी भी हैं जिनके पास समय है और सुकून भी। अगर ऐसी कौन सी चीज है उनके पास जो वो अपने जीवन को इतने सुकून और शान्ति के साथ व्‍यतीत करते हैं। 


उनका व्‍यक्त्वि भी असर छोडने वाला होता है। हम चाहते हैं कि जितना आनन्‍द इनके पास है उसका शायद 50% आनन्‍द भी हमें मिल जाइये तो हमें सब्र हो जाऐ। लेकिन नही ऐसा हाेता नही हैं। मैने अपनी जिन्‍दगी में इस व्‍यक्तित्‍व वाले कई लोग देखें। जो काम तो करते हैं लेकिन उन पर कोई प्रेशर नही होता। उनका कोई काम पेन्डिंग नही होता। वो सप्‍ताह में एक बार घर वालों के साथ रेस्‍टोरेन्‍ट भी जाते हैं, बच्‍चों के साथ वीडीयो गेम खेलते हैं। सुकून और ऐश्‍ाो आराम से जीते हैं। ऐसे लोगों को देखकर लगता है कि यही लोग जिन्‍दगी जी रहे हैं। हम तो जिन्‍दगी को ढो रहे हैं। 


काफी गहन अध्‍ययन और जॉच पडताल की तो पता चला कि उनका जीवन जीनें का तरीका (LIFE STYLE) हम लोगों से एक दम अलग है। क्‍या लाइफ स्‍टाइल है उनका। कोई भी दुख नही हैं सुख ही सुख है। भगवान के अलावा उन्‍हे कोई व्‍यक्ति दुख नही दे सकता है। क्‍योंकि उनका कोई दुश्‍मन नही हैं। वो सवके प्रिय हैं। आखिर ऐसा क्‍या है जो वाे इनता अानन्‍दमय जीवन व्‍य‍तीत कर रहे हैं। वो रोजाना मंन्दिर जाकर ईश्‍वर के आर्शीवाद के साथ अपना जीवन शुरू करते हैं। कभी झूठ नही बोलते या फिर किसी भी लालच के लिये कोई गलत काम नही करते। वो कभी क्रोध नही करते क्‍योंकि उन्‍हे पता है कि उनके ईश्‍वर ने उन्‍हे एेसा करनें से मना किया है। वो हमेश्‍ाा संयम से काम लेते हैं। आैर अपना काम पूरी निष्‍ठा व ईमानदारी से करते हैं जिससे उनका काम हमेशा सही समय पर पूरा हो जाता है। वो फालतू के चक्‍कर में नही पडते। बुरी संगत से बचते हैं और अपना समय अपने परिवार को देते हैं। उनका कोई दुश्‍मन नही हैं क्‍योंकि वो किसी से अपशब्‍द नही बोलते। सब उनके दोस्‍त हैं। वो साधू नही हैं लेकिन ईश्‍वर के द्वारा बताये गये सभी कार्य करते हैं। ईश्‍वर के आदेशों की पालन करते हैं। ईश्‍वर से डरते हैं और ईश्‍वर उन्‍हे सम्‍मान, यश व खुशियॉ सब कुछ देते हैं। 

दरअसल वो लोग ईश्‍वर की शरण में हैं। जो भी व्‍यक्ति उस परमपिता परमेश्‍वर की शरण में होता है उसका कोई भी दुख कुछ नही बिगाड सकता। अब आपको लगेगा कि मैं फिलॉसपी झाड रहा हूॅ। जरा अपने दिल पर हाथ रखकर बोलिये क्‍या वास्‍तव में ईश्‍वर से बडी कोई शाक्त्‍िा है इस दुनिया में। क्‍या ईश्‍वर के अादेश्‍ा को कोई टाल सका है। जरा सोचिये वाे साधू सन्‍त लोग जो अपने घर को छोड कर यहॉ वहॉ भटकते हैं उनके पास कोई दुख है नही दोस्‍तो। उनके पास कोई दुख्‍ा नही हैं। असल में वो जिन्‍दगी जी रहे हैं भटक तो हम रहे हैं। 


दोस्‍तो अगर कोई भी व्‍यक्त्‍िा सिर्फ अपने धर्म, अपने ईश्‍वर द्वारा बताये गये लाइफ स्‍टाइल का अनुसरण करें तो यकींन मानिये जिन्‍दगी में जो आनन्‍द अापके पास होगा वो शायद ही किसी और के पास हो। क्‍या ईश्‍वर से श्रेष्‍ठ को ज्ञाता हो सकता है। क्‍या ईश्‍वर से बडा कोई योगी हो सकता है। क्‍या ईश्‍वर से बडा कोई विद्वान हाे सकता है। उससे बडा लेखक, उससे बडा निर्देशक कोई हो सकता है। कोई नही। वो सर्बश्रेष्‍ठ है। ये बात हम सब जानते हैं फिर क्‍यों उसकी बातों को हम नजरअंदाज कर के किसी और की लिखी किताबों पर , किसी और की दी गई सीख पर यकीन कर लेते हैं। 

दोस्‍तो जिन्‍दगी वही है जो हमारे ईश्‍वर ने हमें बताई है जिन्‍दगी वो नही जो हम किसी और की नकल कर के जी रहे हैं। ईश्‍वर ने हमें आसान जिन्‍दगी दी है और हम उसे कठिन बनाते जा रहे हैं। ईश्‍वर की दिया गया रास्‍ता हमारे बनाऐ गये रास्‍ते से कहीं गुना ज्‍यादा आसान हैं। तो फिर हम क्‍यों ईश्‍वर के बताये गये रास्‍ते पर नही चलते। 

हमारे पैदा होने से मरनें तक हम पूरी जिन्‍दगी में जो भी करते हैं उसे करनें के सही तरीके ईश्‍वर ने हमें पहले ही बता दिये हैं फिर अपने तरीकों पर चलकर हम क्‍यों अपने अाप को मुसीबत में डाल देते हैं। आनन्‍द का दूसार नाम ही ईश्‍वर की प्राप्ति है। हम अगर द्रढ निश्‍चय कर लें कि ईश्‍वर के बताये अनुसार अपना जीवन व्‍यतीत करेंगे तो आप जिन्‍दगी को जितना आनन्‍द के साथ जी पाओगे शायद ही कोई जी पाऐगा। अाज की पोस्‍ट में बस इतना हीं हम अपनी अगली पोस्‍ट में आपको बताऐंगे कि कैसे अपने लाइफ स्‍टाइल को चेंज करके हम अपनी जिन्‍दगी को खुशहाल बना सकते हैं। हम आपको बताऐंगे जिन्‍दगी जीनें का वो सही रास्‍ता जो हमारे ईश्‍वर नें हमको दिया है। अगली पोस्‍ट में हम बताऐंगे कि कैसे ईश्‍वर के द्वारा प्रदत्‍त रास्‍ते पर चलें। कौन सा तरीका है जिससे हमें अपार सुकून की प्राप्ति हो सके। तब तक के लिये धन्‍यवाद

अपने मोबाइल पर LIFE STYLE के रेग्‍यूलर अपडेट्स पानें के लिये हमें LIFE STYLE लिख कर व्‍हाटएप करें +91 905 839 3330 पर 


No comments

Powered by Blogger.