निपटेे नोट बन्दी की समस्या सेे : क्योंकि सुकून जरूरी हैै।
फारूक अब्बास। वाह रे मोदी! एक झटके में सबकी लुटिया डुबोदी। वास्तव में मजा आ गया। देेख रहा हूॅ पूरा देश आज एक ही बात कर रहा हैै कि पैसे कैसे बदलबाऊ। अरे ईमानदारी से कमाई होती तो चैैन की नींद आती मेेरी तरह। लेकिन जो काली कमाई इकटठी कर रखी हैै तो रातें तो काली होंगी ही। खैर हमें क्या देश के गददारों से , जो किया था अब भुगतो। हम तो बात कर रहे हैं उन लोगों की जो वेबजह लम्बी लम्बी लाइनों में लगे हैं अरे मेरे भाई जरा इधर भी ध्यान दीजिये। एक बार ध्यान सेे पढियेगा फिर देखियेगा कैसे बिना झंंझट, बिना बैंक की लाइन में लगे आपकी समस्या चुटकियों में सॉल्व हो जाएगी।
सबसे पहले जो मैं आपको बतानें जा रहा हूॅूॅ उस पर ध्यान दीजियेगा। एक बात अगर आपके पास ईमानदारी सेे कमाया हुआ 100 करोड रूपया भी है तो सरकार आप सेे कुुछ नही कहेगी। वशर्ते आपको उसे जस्टिफाई करना होगा। बस हिसाब देना होगा। इसलिये दोस्तो ईमानदार आदमी को डरनें की कोई जरूरत नही हैं।
दूसरी ये जो लम्बी लम्बी कतारें आपको दिख रही हैं न बैंको में ये सिर्फ चुुटकी बजाते ही खत्म हो जाऐंगी। सिर्फ एक फॉमूूर्ले पर काम करना होगा। अगर आप चाहते हैं कि आप बैंंक की लाइन में भी न लगें और आपका काम भी हो जाऐ तो येे फॉमूूलॉ सबसे बेहतर है। मैने भी अपनाया है और यकीन मानिये इस नोट बंदी से मुझे बाल बराबर भी फर्क नही पडा।
सबसे पहले आपके पास जितना भी रूपया हैै एक दिन जाकर बैंंक में जमा करा दीजिये। एक दिन की परेशानी होगी। लेकिन आपका पैसा बैंक में जमा हो जाऐगा। (अब देश हित में इतनी परेशानी तो झेलनी ही पडेगी)। उसके बाद अाप अपने खाते से 24000 रूपये निकाल सकते हो। जोकि एक आम आदमी के एक महीने के ख्ार्चे के लिये बहुत हैं। पूरे महीनें अब आपको बैंक में नही जाना पडेगा। और आपकेे पास जो खराब नोट पडे थे वो भी जमा हो जाऐंगे यकींन मानियेे सिर्फ एक दिन की मेहनत और आपको पूरे महीने इस नोटबंदी का कोई असर नही पढेगा। लेकिन ये फॉमूला सिर्फ आम आदमी के लिये हैं जिसके पास ईमानदारी के पैसा है। बाकी लोगों को क्या करना हैै ये तो सिर्फ मोदी जी ही बता पाऐंगे।
एक सन्देश कालेधन के कुबेरों के के नाम- पिछले 60 सालो से देश को लूट रहे हो और जब खुद लुटनें की बारी आई तो क्यों कुलबुला रहे हो।
दोस्तो अापको हमारा ये लेख कैसा लगा आप हमें कमेन्ट में बता सकते हैं। अगर आप अपनी जिन्दगी में खुशियों का रंग घोलना चाहते हैं सुकून चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल पढते रहिये।
Post a Comment