क्‍योंकि सुकून जरूरी हैै

फारूक अब्‍बास। हैलो फ्रेण्‍डस, मैं फारूक अब्‍बास जिसको अापने कई ब्‍लॉग्‍स में पढा होगा। अलग अलग तरीके केे अलग अलग ब्‍लॉग्‍स। कभी कोई तकनीकि का आर्टिकल, कभी कोई पैसे कमानें का तरीका, कभी इण्‍टरनेट की कोई ट्रिक तो कभी मोबाइल से जुडी कोई टिप्‍स। लेकिन ये ब्‍लॉग कुुछ खास हैै। जो मैने बनाया हैै सुुकून केे लिये। क्‍योंकि सुकून जरूरी हैै। इस ब्‍लॉग्‍स के जरिये आप जी पाऐंगें अपने जिन्‍दगी काेे बिन्‍दास। हम (मैं और आप) शेयर करेंगे अपने जिन्‍दगी केे सबसे सुकून भरे पलों को। कैसे और कब हम सबसेे ज्‍यादा खुश थे। हम चर्चा करेंगे ऐसी चीजों पर कि वो क्‍या है जिसकी वजह से हम अपना सुुकून खो बैठे हैं। अौर ढूॅढेंगे जिन्‍दगी जीना का नया तरीका जिससे हमारी जिन्‍दगी मैं वो सुुकून वापस आऐ। हम बदलेंगें अपना LIFE STYLE फिर देखना कैसे ये जिन्‍दगी बदलती चली जाऐगी।




इस ब्‍लॉग केे माध्‍यम सेे हम अपने मन की वो बात शेयर कर सकेंगे जो अब तक हमनें दबा केे रखी हैै। जिसके बोझ सेे हम दबते जा रहे हैं। अपना मन हल्‍का करेंगे और साफ भी। एक दूसरे की मदद भी करेंगे। पता है दुख बॉटनें से कम होतेे हैं। समस्‍याऐं छिपानें सेे बढती हैं और बतानें से कम होती हैं। हो सकता हैै आपकी किसी समस्‍या का समाधान का समाधान मेेरे पास हो और मेरी समस्‍या को आप हल कर सको। 


दोस्‍तो सब जानतें हैं कि हमारे पास सब कुुछ है दौलत, श्‍ाौहरत, प्‍यार सबकुछ। लेकिन बस एक चीज नही हैं सुकून। तो सारी चीजें बेमानी हो जाती हैं। पता दोस्‍तो सुुकून खरीदा नही जा सकता। मैंने कई ऐसे बडे बिजनिस मैैन देेखें हैं जो सुुकून का ढूॅढते फिरतेे हैं लेकिन नही मिलता। आैैर कुुछ गरीब ऐसे भी देेखें हैं जिनको शाम के खानें पता नही होता लेकिन जिन्‍दगी में जो सुुकून होता है न वो शायद ही किसी और के पास हो।

क्‍या आपको पता सुकून हमारे हाथ में होता हैै। जितना चाहो सुुकून सेे जियो। दरअसल हम अपने आस पास के परिवेश को ऐसा बना लेते हैं कि हमारा सुुकून छिन जाता हैै। इसलिये हमें बदलना होगा। उबरना होगा ऐसी जिन्‍दगी सेे जिसे हम जीना नही चाहते । यकींं मानिये अगर हम बदलें तो हमारी समस्‍याऐं भी अपने आप सॉल्‍व हो जाऐंगी।

आइये चलते हैं एक ऐसे ही सफर पर। जहॉ हमारे साथ होगा सिर्फ सुकून। क्‍योंकि सुुकून जरूरी है। बाहर निकलिये डिप्रेेशन से। जिन्‍दगी आपकी हैै अपने तरीके सेे जियो। मत सुुनो किसी की सिर्फ वही करो जो तुुम्‍हारा दिल चा‍हता है। फिर देखिये कैसे वाेे सब आपके पास होगा जो आप चाहतेे हो।

दोस्‍तो यकींन मानिये जो दर्द हमनें अपने मन में पाल रखा है। उसे अगर अपने मन से निकाल कर फेंकना चाहते हो तो उसका सिर्फ एक ही तरीका है शेयर कर द‍ीजिये।

आइये चलते हैं सुुकून की तलाश में। जुड जाइये हमसे अभी। अगर वास्‍तव में  चाहते हो 
एक बेहतर LIFE STYLE 

हमें फोलो कीजिये हमारे ईमेल पते सेे। साइड में दिये गये बॉक्‍स में अपना ईमेल भर कर सबमिट कर दीजिये। हमारा हर आर्टिकल आप तक पहुॅच जाऐगा। 

6 comments:

Powered by Blogger.